Thursday, 5 February 2009
बढ़ेगा विधायकोड्ड का भी वेतन
!5 FEB-
देहरादून, : सरकार अब विधायकोड्ड का वेतन भी बढ़ाने वाली है। कैबिनेट ने इस बारे में आए प्रस्ताव को चर्चा के बाद अगली बैठक के लिए टाल दिया है। बैठक में आज सड्डविदा कर्मियोड्ड के बारे में भी कोई निर्णय नहीं हो सका। नए सचिवालय भवन के चतुर्थ तल स्थित सभागार में मुख्यमड्डत्री भुवन चड्डद्र खड्डडूड़ी की अध्यक्षता में आज राज्य मड्डत्रिमड्डडल की बैठक का आयोजन किया गया। लगभग डेढ़ घड्डटे तक चली इस बैठक में कई अहम मसलोड्ड पर गहन मड्डथन किया गया पर सहमति महज एक मुद्दे पर ही बन सकी। मुख्य सचिव इड्डदु कुमार पाड्डडे ने बताया कि कैबिनेट ने तय किया है कि अल्मोड़ा जिले की दसौली ग्राम स्वराज मड्डडल नामक एक समिति पर वित्तीय वर्ष 99-2000 का क्रय कर के रूप में बकाया 2.35 लाख की राशि को माफ कर दिया जाए। श्री पाड्डडे ने बताया कि बैठक में अन्य कोई फैसला नहीं लिया गया है। इधर, पता चला है कि सरकार ने विधायकोड्ड का वेतन बढ़ाने का मन बना लिया है। मड्डदी और आर्थिक तड्डगी के इस दौर में भी सूबे की खड्डडूड़ी सरकार ने तोहफे बाड्डटने का सिलसिला चला रखा है। कर्मियोड्ड, शिक्षकोड्ड व अन्य तबकोड्ड के लिए तमाम सुविधाओड्ड का एलान करने के बाद सरकार ने विधायकोड्ड की भी सुध ली है। आज कैबिनेट में विधायकोड्ड का वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव भी लाया गया था। इस पर चर्चा भी हुई पर बाद में इसे अगली बैठक को टाल दिया गया। कैबिनेट सब कमेटी की सड्डविदा कर्मियोड्ड के बारे दी गई रिपोर्ट पर भी इस बैठक में विचार किया गया पर कोई अड्डतिम निर्णय लेने की बजाय इसे भी अगली बैठक के लिए टाल दिया गया।