Sunday 29 January 2017

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर



उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेट्रिपलएससी) ने समूह ग के 221 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ उत्तराखंड के मूल निवासियों को मिलेगा। अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :मुख्य पद और उनसे संबंधित रिक्तियां
मेकेनिक, पद : 20
फिटर (मेकेनिक), पद : 26
आशुलिपिक ग्रेड-ककक, पद : 26
टेक्निशियन ग्रेड-कक (विद्युत), पद : 52
टेक्निशियन ग्रेड-कक(यांत्रिक), पद : 39

Tuesday 24 January 2017

आउटसोर्स और संविदा मामले में हाईकोर्ट का उत्‍तराखंड सरकार को झटका

 नैनीताल : हाई कोर्ट ने राज्य में चुनावी महासमर के बीच प्रदेश सरकार को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने संशोधित विनियमितीकरण नियमावली-2016 व इस संबंध में जारी शासनादेश के अंतर्गत आउटसोर्सिग कर्मचारियों को विभागीय संविदा के तहत नियुक्ति देने पर रोक लगा दी है। सरकार से चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि इस नियमों के तहत किसी कार्मिक को नियमित न किया जाए और न ही विभागीय संविदा पर नियुक्ति दी जाए।

Tuesday 17 January 2017

Online Application for the Post of Assistant Teacher LT Grade ..Total Number of Vacancies: – 9342

Registration for SC/ST/OBC/GEN and other candidates
1. SC/ST/OBC/GEN and other candidates will have pay their application fee first.
2. It will take approx. 24-48 hours to update your payment, after which you can click on CANDIDATE LOGIN button to fill your other relevant details.
3. Last Date for Online Payment is 23-Jan-2017.

Thursday 12 January 2017

यूपीः स्टाफ नर्स के 3838 पदों पर बम्पर भर्ती, आज से करें आवेदन

चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग उत्तर प्रदेश में 3838 स्टाफ नर्सों पर भर्ती गुरुवार से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पहली बार स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्ति करने जा रहा है।

उत्तराखंड में अध्यापक की पदों पर बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग गुरुवार से 1767 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इनमें सहायक अध्यापक (एलटी) के 1214 पद भी हैं। यूकेएसएससी ने 4 जनवरी को चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी कर दी थी। हालांकि आयोग बाकी 3500 पदों पर अभी भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं कर पाएगा।

Wednesday 11 January 2017

UTTARAKHAND TEACHER ELIGIBILITY TEST(UTET)-2015 Admit Card


 उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रवेश पत्र डाउनलोड़ करने के लिए-नीचे लिंक पर क्लिंक करे..
UTET-2015 Admit Card

उत्‍तराखंड: 22 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा...

  उत्‍तराखंड: 22 जनवरी को होगी टीईटी परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा 22 जनवरी को होगी।
 रामनगर,: एक साल बाद बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) की तैयारी शुरू कर दी है। टीईटी परीक्षा 22 जनवरी को होगी।

Saturday 7 January 2017

दिनांक 9 व 10 जनवरी, 2017 को आयोग द्वारा आयोजित किए जाने वाली लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रवेश पत्रों की सूची


animated-arrow-image-0182
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत बैकलॉग कंप्यूटर सहायक/ कनिष्ट सहायक(पद कोड-61) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:09/01/2017-प्रथम पाली (डाउनलोड करें)
विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत बैकलॉग सहायक भण्डारपाल(पद कोड-67) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:09/01/2017-द्वितीय पाली (डाउनलोड करें)
सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-III (पद कोड-04) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:10/01/2017-प्रथम पाली (डाउनलोड करें)
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक लेखाकार (पद कोड-19) हेतु लिखित प्रतियोगी परीक्षा 2017-दिनांक:10/01/2017-द्वितीय पाली (डाउनलोड करें)

उत्तराखंडः समूह 'ग' की भर्ती के लिए ऑन लाइन करें अप्लाई

त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह 'ग' की भर्ती के लिए ऑन लाइन आवेदन मांगे हैं।
विभिन्न विभागों, निगमों और बोर्डों में रिक्त समूह ग की भर्ती की जानी है। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 2 मार्च है। 12 जनवरी से इसके लिए आन लाइन आवेदन मांगे गए हैं।
इसमें  सहायक अध्यापक एलटी गढ़वाल मंडल 696 और कुमाऊं मंडल में 518 तथा कनिष्ठ सहायक के 31,
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को विभिन्न विभागों से 30 दिसम्बर 2016 तक प्राप्त अधियाचनों (पदों) का विवरण हेतु क्लिक करें