17 feb-
किशन शू मेकर को दिया था आर्डर, पत्नी व बच्चों ने भी बनाए जुतेसात नंबर का कैमल-सावर कलर का जुता बनवाया सचिन तेंदुलकर ने मसूरी। मास्टर 4लास्टर सचिन तेंंदुलकर को पहाड़ों की रानी मसूरी की आबोहवा ही नहीं, बल्कि यहां के जुते भी बेहद पंसद हैं। यही वजह है कि मसूरी प्रवास के दैरान उन्होंने न सिर्फ अपने लिए, बल्कि पत्नी अंजली समेत दोनों बच्चों के लिए 5ाी जुते बनाने का ऑर्डर मशहूर किशन शू मेकर को दिया। सचिन से मिले ऑर्डर से बेहद खुश दुकानदार ने सचिन के लिए सात नंबर का कैमल-सावर कलर का जुता तैयार कर उन्हें सौंप भी दिया है।मसूरी को जो लोक सिर्फ सुंदर और शांत वादियों के लिए ही जानते हैं। उन्हें हम बताते चलें कि यहां के जुते भी बड़ी-बड़ी सेलिब्रेटिस को आकर्षित करती है। तभी तो मास्टर 4लास्टर सचिन तेंदुलकर जैसी स2िशयत के पैरों पर भी मसूरी में बने जुते चमकते हैं। सचिन ने सिंदबर में मसूरी प्रवास के दौरान मलिंगार स्थित किशन शू मेकर की दुकान से अपने लिए कैमल-सावर कलर का जुता आर्डर किया। सचिन की पत्नी अंजली, बेटे अर्जून पुत्री सारा को भी किशन शू मेकर के यहां बने जुते बेहद पंसद आए। सो, सचिन ने उनके लिए भी जुते बनाने का ऑर्डर दे दिया। बताया जाता है कि आते-जाते समय सचिन की निगाह मलिंगार स्थित जुते की दुकान पर पड़ी। प्रशंसकों से बचने के लिए सचिन ने दुकान में उतरना तो ठीक नहीं समझाा, लेकिन अपने मित्र संजय नारंग के पास जरूर इस दुकान का जिक्र किया। नारंग ने भी शू मेकर किशन मुरेना को २८ दिसंबर को बोथवैल बैंक कॉटेज नाप लेने के लिए बुला लिया। मुरेना ने सचिन को काफी डिजाइन दिखाए। जिसमें से उन्होंने कैमल-सावर कलर का जुता पंसद किया। सचिन की पत्नी और दोनों बच्चों ने भी लगे हाथ जुते और सैंडल बनाने का आर्डर दे दिया। किशन ने चार दिन में जुते तैयार कर ३१ दिसंबर को सचिन को सौंप भी दिए। सचिन से जुते बनाने का ऑर्डर मिलने से बेहद खुश किशन मुरेना बताते हैं कि उनके द्वारा तैयार जुते सचिन ने पंसद किए, यह उसके लिए शौभाग्य की बात है। मनपंसद के जुते तैयार करने के लिए सचिन और उनकी पत्नी अंजली ने किशन की जमकर तारीफ भी की। किशन पहले भी कई सेलिब्रेटिस के लिए जुते तैयार कर चुका है।
No comments:
Post a Comment