Saturday, 14 February 2009

विश्वविद्यालय से लगायी काउंसिलिंग की गुहार

हल्द्वानी : कुमाऊं विश्र्वविद्यालय से संबद्ध निजी बीएड कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया में असमंजस की स्थिति को दूर करने के लिये गुरुवार को दो निजी बीएड कालेजों के संचालकों ने मैनेजमेंट कोटे की सीटें के लिये कुमाऊं विश्र्वविद्यालय से ही काउंसिलिंग करने की मांग की है। जेएन कौल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन भीमताल के प्रधानाचार्य डा. एलएम जोशी व इंस्प्रेशन कालेज ऑफ टीचर्स एजूकेशन के निदेशक दीपक बल्यूटिया ने संयुक्त रुप से पत्रकार वार्ता में कहा कि मैनेजमेंट कोटे की सीटों को लेकर उत्पन्न विवाद ठीक नहीं है। मंडल में 700 सीटों इससे पांच हजार से अधिक लोग प्रभावित हो गये हैं। इसलिये विश्र्वविद्यालय से प्रबंधन कोटे की सीटों पर काउंसिलिंग करके प्रवेश प्रक्रिया पूरी किये जाने की मांग की है। जिससे की पारदर्शिता बनी रहे और संस्थानों की छवि भी खराब न हो।

No comments:

Post a Comment