Saturday, 14 February 2009

बेतालघाट व रामगढ़ को मिले 10.73 करोड़

भवाली: सड़क शिक्षा समेत कई मूलभूत जरूरतों की कमी से जूझ रहे विकास खंड बेतालघाट व रामगढ़ क्षेत्र को 10.73 करोड़ रुपये मिल गए हैं। क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सड़क मार्गो से लेकर स्कूल व कालेजों के विकास में यह धनराशि खर्च की जायेगी। विधायक श्री आर्य ने बताया है कि विकासखंड बेतालघाट के सुदूरवर्ती पांच तथा रामगढ़ के एक गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए 10.73 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत कर दी है। स्वीकृत धनराशि से बेतालघाट के ग्राम जैना से चन्द्रकोट-धूरा तक स्वीकृत पांच किमी मार्ग हेतु 1.75 करोड़, ग्राम औजी कुलो से बेतालघाट तक डेढ़ किमी मार्ग निर्माण के लिए 52.50 लाख व ग्राम सिरोड़ी से डाडर तक चार किमी मोटर मार्ग निर्माण कराया जायेगा। साथ ही इसी मार्ग पर पुल निर्माण के लिए 4.38 करोड़ रुपए, ग्राम हरचनैली से तिवारीगांव झुलापुल साढ़े तीन किमी मार्ग निर्माण हेतु एक करोड़ 22 लाख 50 हजार, घोडि़या हल्सों मार्ग के 4 किमी विस्तारीकण हेतु एक करोड़ 40 लाख के साथ ही रामगढ़ के प्यूड़ा इंटर कालेज से ग्राम कूल बिरखन तक 3 किमी लिंक मार्ग के लिए एक करोड़ 5 लाख रुपए स्वीकृत किये हैं। बेतालघाट के घोडि़या हल्सों मार्ग के डामरीकरण के लिए भी 40 लाख रुपए की स्वीकृत दी गई है। उल्लेखनीय है मोटर मार्ग सुविधा से वंचित उक्त ग्रामों के ग्रामीण लंबे समय से मोटर मार्ग बनाने की मांग कर रहे थे। श्री आर्या का कहना है कि शीघ्र ही इन मार्गो के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू करा दी जायेगी।

No comments:

Post a Comment