Thursday, 26 February 2009
चार माह केलिए मांगे ५२०९ करोड़अनुदान मांगों को सदन के पटल पर र2ाा
देहरादून।
बुधवार को सरकार ने अगले वि8ाीय वर्ष के चार माह के लिए ५२०९.४९२१ करोड़ की अनुदान मांगों को सदन केपटल पर रखा। यह अनुदान मांगें अप्रैल से जुलाई माह तक के लिए रखी गई हैं। नए वि8ाीय वर्ष के लिए करीब १४ हजार करोड़ की कुल मांगों का अनुमान है। शिक्षा, खेल, युवा कल्याण तथा संस्कृति के लिए सरकार को सबसे अधिक धन की व्यवस्था करनी पड़ रही है।संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने भोजनावकाश के बाद के सत्र में अनुदान मांगों को सदन के पटल पर रखा। लेखानुदान होने के कारण चर्चा की जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। हालांकि बसपा की ओर से चर्चा की मांग भी की गई। संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत के मुताबिक लोक सभा चुनाव की निकट संभावना को और केंद्र की ओर से भी लेखानुदान आने के कारण प्रदेश में भी लेखानुदान लाया गया है। अनुदान मांगों में सरकार ने राजस्व में कुल ३८४६.७५२२ करोड़ और पूंजी से १३६२.७३९९ करोड़ खर्च करने का अनुमान लगाया है। नए वि8ाीय वर्ष के लिए १४२७४.७०७० करोड़ केबजट का अनुमान लगाया गया है। सदन के पटल पर रखी गई अनुदान मांगों में शिक्षा, खेल, युवा कल्याण तथा संस्कृति के लिए सबसे अधिक धन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव है। सरकार को जलापूर्ति, आवास एवं नगर विकास, कल्याण योजनाएं, वि8ा, कर, नियोजन, कृषि, ग्रा6य विकास, सिंचाई, अनुसूचित जाति कल्याण आदि विभागों के लिए अलग-अलग १०० करोड़ से अधिक का प्रावधान करने का प्रस्ताव किया है। इसकेसाथ ही नई नजूल नीति को भी प्र2यापित करने के लिए सदन केपटल पर रखा गया है। राज्यपाल केअभिभाषण पर केदार सिंह फोनिया ने धन्यवाद प्रस्ताव सदन में रखा। जोगा राम ट6टा ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। राज्यपाल के अभिभाषण पर बृहस्पतिवार को भी चर्चा होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment