Monday, 16 February 2009
केंद्र ने देश की सुरक्षा से किया खिलवाड़
अल्मोड़ा: यूपीए सरकार के साढ़े चार वर्षो के कार्यकाल में देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हुआ है। भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं समाप्त हो गयी हैं। देश का सम्मान अपमानित हुआ है। आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। स्थिति यह है कि दाल सोने की कीमत पर चली गई है। यह बात मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री खंडूरी ने अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ व चम्पावत में 126.92 करोड़ के विकास कार्याें का लोकार्पण किया। बातचीत के दौरान सीएल ने कहा कि एनडीए सरकार के दौर में अटल बिहारी वाजपेयी ने परमाणु परीक्षण कर पूरे विश्र्व को जता दिया कि भारत किसी से कम नहीं है और न ही किसी से डरता है। पूरे विश्र्व में जो स्वाभिमान अटल बिहारी के नेतृत्व में भारत को मिला था, उस सारे स्वाभिमान को यूपीए सरकार ने धरातल पर ला खड़ा किया है। मुख्यमंत्री ने आडवाणी मिशन-2009 को सफल बनाने की बात करते हुए कहा कि यह निश्चित है कि केन्द्र में आने वाली सरकार एनडीए की बनेगी और प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी होंगे। चुनावी मुद्दे देश की सुरक्षा व महंगाई होगी। राम मंदिर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह भारत की संस्कृति से जुड़ा सवाल है। मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान अल्मोड़ा में रामगंगा नदी पर झूला पुल के निर्माण समेत 63.92 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही पिथौरागढ़ में 23 करोड़ व चम्पावत में 40 करोड़ के विकास कार्याे का शिलान्यास किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment