13 feb-नैनीताल: बुधवार को हुए हिमपात के चलते पर्वतीय क्षेत्र में अभी भी कई मार्ग अवरुद्ध हैं। लोगों को इन मार्गो से पैदल ही आना-जाना पड़ रहा है। इस बीच नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। बंद मार्गो से बर्फ हटाने के लिए लोनिवि की गैंग जुटी है, जबकि कई स्थानों पर जेसीबी व डोजर भेजे गए हैं। ज्ञात हो बुधवार को हुए हिमपात से नैनीताल-कालाढूंगी व किलबरी व पंगूठ समेत शहरफाटक, धानाचूली, पदमपुरी व मुक्तेश्र्वर तथा रामगढ़ मार्ग बंद हो गए थे। इस बीच नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग को अब यातायात के लिए खोल दिया गया है जबकि किलबरी-पंगूठ को खोलने के लिए लोनिवि की गैंग लगाई गयी है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता छंगाबाबू के अनुसार शुक्रवार तक इस मार्ग पर भी यातायात सुचारु हो जाएगा भवाली: ओलावृष्टि व बर्फबारी से भवाली सैनिटोरियम बैंड के पास बंद हुए भवाली-नैनीताल मार्ग गुरुवार की सुबह से लोनिवि ने जेसीबी और गैंग द्वारा हटवाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद शाम चार बजे तक इस मार्ग पर यातायात चालू हो सका। इस मार्ग के बंद होने से बुधवार से ही सैकड़ों वाहन फंस गए। इसके चलते भवाली-अल्मोड़ा मार्ग पर रातीघाट तक व हल्द्वानी मार्ग पर भूमियाधार तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर रामगढ़ मार्ग पर भी वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है लेकिन मुक्तेश्र्वर मार्ग भारी बर्फबारी के कारण अभी भी बंद पड़ा है।
No comments:
Post a Comment