13 feb-
खूबसूरत है उत्तराखंड : आमिर ऋषिकेश, : उत्तराखंड की वादियों में आराम फरमाने के बाद सिने जगत में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से विख्यात अभिनेता आमिर खान देवभूमि को अलविदा कह गए। जाते-जाते वह उत्तराखंड की खूबसूरती और यहां के लोगों की तारीफ करना नहीं भूले। पांच दिनों से मीडिया व प्रशंसकों से दूरियां बनाकर उत्तराखंड की खूबसूरती को निहार रहे आमिर ने सपत्नी किरण राव समेत जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मंुबई के लिए उड़ान भरी। वह रविवार आठ फरवरी को नरेंद्रनगर आनंदा होटल में पहुंचे थे, जहां तीन दिन लंबे विश्राम के बाद वह बुधवार को एलबीएस प्रशासनिक अकादमी मसूरी में लेक्चर देने पहंुचे थे, जहां से देर रात वह वापस नरेंद्रनगर होटल आनंदा पहुंचे। गुरुवार को उनकी वापसी की सूचना को लेकर प्रशंसकों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सुबह से ही उनके प्रशंसक लगातार उनकी लोकेशन व वापस जाने की राह को लेकर जानकारी जुटाते रहे। आखिर में जब पता चला कि आमिर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वापसी करेंगे तो वहां मीडिया व प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। एक बार तो यहां भी प्रशंसक तब मायूस हो गए, जब उन्हें पता चला कि दिल्ली से आने वाले दोनों विमानों की उड़ानें रद्द हो गई हैं। लिहाजा वह किसी अन्य साधन से वापस जाएंगे, लेकिन प्रशंसकों ने धैर्य का परिचय देते हुए एयरपोर्ट परिसर को नहीं छोड़ा। आखिर सायं करीब साढ़े चार बजे आमिर का काफिला एयरपोर्ट पहुंचा। यहां भी उन्होंने मीडिया व प्रशंसकों से बचने की पूरी कोशिश की, मगर वाहन को भीतर जाने की इजाजत न मिलने के बाद मजबूरन उन्हें मीडिया से रूबरू होना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड में आराम करने आए थे। उन्हें उत्तराखंड की वादियां बेहद पसंद आईं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व यहां के लोग बेहद खूबसूरत हैं। देर सायं आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव सहित निजी विमान से मुंबई के लिए उड़ान भरी।
No comments:
Post a Comment