Thursday, 12 February 2009
शारीरिक दक्षता परीक्षा में 242 अभ्यर्थी सफल
Feb 12-नैनीताल: पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस आरक्षी, पीएसी व फायरमैन के रिक्त पदों के सामान्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शुरू हुई। इस दौरान 242 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए।
एसएसपी दीपम सेठ की मौजूदगी में मंगलवार को 340 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी, जिसमें से 242 सफल, 51 असफल व 47 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने क्रिकेट बाल थ्रो, दंड बैठक, लंबी कूद आदि में खूब पसीना बहाया। इस मौके पर एसपी सिटी मुकेश चौहान, एएसपी ऊधमसिंह नगर राजीव स्वरूप, सीओ धनीराम, पीएसी के सहायक सेनानायक गोविंद राम वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक केबी पांडे समेत दर्जनों पुलिस कर्मी परीक्षा संपन्न कराने में जुटे रहे। एसएसपी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है। उन्होंने दलालों से सावधान रहने की हिदायत अभ्यर्थियों को दी है। बुधवार को भी सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment