Thursday, 12 February 2009
निजी बीएड कालेजों के लिए भी होगी अब काउंसिलिंग
Feb 12श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल)। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि अब निजी बीएड कालेज की स्टेट कोटे की सीटों पर काउंसिलिंग कराएगा। प्रवेश को लेकर निजी बीएड कालेजों की मनमानियों पर रोक लगाने को लेकर विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
विश्वविद्यालय की जांच में दोषी पाए गए 18 निजी बीएड कालेजों को विवि कार्य परिषद के निर्णय के अनुसार इस वर्ष विवि बीएड की सीटें आवंटित नहीं करेगा। इसे लेकर विवि ने इन कालेजों को नोटिस भी प्रेषित कर दिया है। जांच कमेटी ने इन निजी बीएड कालेजों को विवि द्वारा निर्धारित कट ऑफ मेरिट से नीचे के अभ्यर्थियों को प्रवेश दे देने के मामले सही पाए थे। जानकारी के अनुसार देहरादून के द्रोण कालेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नीकल एजुकेशन, एसजीआरआर, पेस्टलवीड, शकुन्तला देवी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, श्री देवभूमि इंस्टीट्यूट, बीहाईब कालेज, दून पीजी कालेज ऑफ एजी साइंस, दून इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग, द्रोणाचार्य इंस्टीट्यूट व मसूरी के मसूरी इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन, मसूरी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, रुड़की कालेज धनौरी, गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर, इंस्टीट्यूट आफ प्रोग्रेसिव स्टडीज रुड़की, मदरहुड इंस्टीट्यूट हरिद्वार, सीता देवी मैमोरियल इंस्टीट्यूट ज्वालापुर, एसपी मैमोरियल श्रीनगर, मालिनी वैली कालेज कोटद्वार दोषी कालेजों में शामिल हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment