Monday, 16 February 2009
स्टेट कोटे की सीटों के लिए भी होगी काउंसिलिंगश्रीनगर।
गढ़वाल विवि से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों में स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए विवि प्रशासन ने इस वर्ष से काउंसिलिंग शुरू करने का मन बना लिया है। इसके उपरांत मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए निजी बीएड कॉलेज स्वतंत्र होंगे। काउंसिलिंग के लिए विवि प्रशासन 25 या फिर 28 फरवरी तक कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी कर सकता है। इस वर्ष विवि से संबद्व निजी बीएड कॉलेजों की सं2या 4० से घटकर 21 तक पहुंच गई है।इस वर्ष पहली बार गढ़वाल विवि प्रशासन से संबद्ध सात राजकीय महाविद्यालय व पौड़ी परिसर में स्ववि8ा पोषित बीएड पाठ्यक्रम में स्टेट कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की थी। काउंसिलिंग की प्रक्रिया को पारदर्शी व्यवस्था मनाते हुए विवि प्रशासन ने अब इसी वर्ष से निजी बीएड कॉलेजों में स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग करने का मन बना लिया है। 1योंकि प्रति वर्ष विवि प्रशासन पर बीएड में प्रवेश के लिए कई तरह के आरोप लगते रहे।
विवि के कुलसचिव एचबी थपलियाल ने बताया कि निजी बीएड कॉलेजों में स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए 25 फरवरी के बाद कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। गत वर्ष बीएड प्रवेश में विवि से संबद्ध18 निजी बीएड कॉलेजों में कट ऑफ मेरिट से कम अंक पर प्रवेश देने की जांच रिपोर्ट आने के बाद विवि प्रशासन इस वर्ष उ1त कॉलेजों की संबद्धता विस्तारण पर रोक लगाने का फैसला लिया है। जिसके चलते अब निजी बीएड कॉलेजों की सं2या घटकर 21 हो गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment