Friday, 27 February 2009
बारातियों से भरी जीप खाई में गिरी, चार की मौत
27,2,9-
,डीडीहाट (पिथौरागढ़): गुरुवार को बारात लेकर लौट रही एक जीप के खाई में गिर जाने से चार बारातियों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। गुरुवार को देवलथल से एक बारात उड़मा गांव गई हुई थी। शादी के बाद बारातियों को लेकर लौट रही एक कमाण्डर जीप ओगला-भागीचौरा मोटर मार्ग में गनाई नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे जीप चालक कुण्डल सिंह बोरा(42), प्रकाश सिंह उर्फ मंजनू (28), की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि प्रदीप चंद (35), उपजिलाधिकारी डीडीहाट का चालक भुवन भट्ट, पेशकार त्रिभुवन जोशी गंभीर रूप से घायल हो गये, लेकिन प्रदीप चंद ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। उपचार के दौरान त्रिभुवन जोशी की भी मौत हो गयी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment