Saturday, 14 February 2009
निराश उत्तराखंड के लोगों को लालू सा आस
शुक्रवार को संसद में रेल बजट पेश किया जाएगा। बीते दो वर्षो से निराश उत्तराखंड के लोग इस बार लालू से आस लगाए हुए हैं। खासतौर पर गढ़वाल के लोग इस वर्ष लालू के बजट से ट्रेन के पहाड़ पर चढ़ने की उम्मीद पाले हैं। गढ़वाल के कर्णप्रयाग तक रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य चल रहा है, ऐसे में अगर अपने बजट में रेलमंत्री लालू प्रसाद कर्णप्रयाग तक रेल लाइन की घोषणा कर दें, तो यहां के निवासियों का वर्षो पुराना सपना सच हो सकता है। इस बार के रेल बजट में लालू की रेल क्या पहाड़ चढ़ पाएगी। इस पर गढ़वाल के लोगों की नजरें लगी हुई है, क्योंकि पिछले दो वर्षो के रेल बजट में गढ़वाल मंडल की उपेक्षा ही हुई है। एक बार दून से गरीब रथ चलाने की बात की गयी। इसके लिए ट्रायल भी हुआ लेकिन गरीब रथ आज तक नहीं चल सकी और उसे पिछले साल दून से कुमाऊं मंडल में शिफ्ट कर दिया गया। बीते साल रेल बजट में देहरादून से दक्षिण भारत तक के लिए कोच्चिवेली एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की गई, लेकिन यह घोषणा भी हवाई ही साबित हुई और अभी तक कोच्चिवेली का कोई अता पता नहीं है। हालांकि इस बार संतोषजनक बात यह है कि ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तथा देहरादून से कालसी तक रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे कार्य किया गया। इससे लोगों को उम्मीद है कि लालू इस बार कर्णप्रयाग तक रेल पहुंचा सकते हैं। यहां के लोगों को वषरें पुराना सपना पूरा होने की उम्मीद है। वहीं, दून से मुंबई के लिए सुपर फास्ट ट्रेन की आवश्यकता हर बार लोगों द्वारा जताई जाती रही है। इसके अलावा राज्य सरकार ने केंद्र से सुपर फास्ट ट्रेन मांगी है। इसके अलावा दून स्टेशन में अतिरिक्त प्लेटफार्म, हरिद्वार से देहरादून के बीच डबल लाइन, हर्रावाला स्टेशन का उच्चीकरण आदि मामले पहले की तरह ही बने हुए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment