Sunday 19 September 2021

उत्तराखंड: प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती जिला बागेश्वर का रिजल्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में प्राथमिक शिक्षकों के 2648 पदों पर भर्ती के लिए जिलेवार रिजल्ट निकलना प्रांरम्भ हो गया है आज शाम जिला बागेश्वर के जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि) ने बागेश्वर जिले में चयनित अभ्यथियो की लिस्ट जारी कर दी है।

Saturday 15 May 2021

स्वास्थ्य विभाग, उत्तराखंड में समूह ‘ग‘ के एक्स-रे टैक्नीशियन के रिक्त 70 पदों पर सीधी भर्ती- 2021

  •  विज्ञापन प्रकाशन की तिथि  --  14 मई, 2021 
  • आॅनलाईन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि  --  16 मई, 2021 
  • आॅनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि  --  14 जून, 2021 


  1. पूरी जानकारी के लिए क्लिंक करे
  2.  -https://ukmssb.org/wp-content/uploads/2021/05/Detailed-Advertisement-for-the-Post-of-X-Ray-Technician-for-Medical-Health-and-Family-welfare-Uttarakhand.pdf

Thursday 4 March 2021

एनआइओएस से डीएलएड करने वाले भी सहायक अध्यापक भर्ती के लिए पात्र, हाई कोर्ट ने 10 फरवरी के शासनादेश पर लगाई रोक

नैनीताल : दूरस्थ शिक्षा के जरिए राष्टï्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से द्विवर्षीय डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को राजकीय प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

Saturday 27 February 2021

सहायक अध्यापक प्राथमिक विध्यालय के पद पर भर्ती हेतु आवेदकों का डाटा - उत्तरकाशी

बैक लाॅग- के 03 पद (01 एस0टी0, 02 सामान्य) हेतु आवेदन पत्रों की सूची 2018-19 सहायक अध्यापक प्राथमिक विध्यालय के पद पर भर्ती हेतु आवेदकों का डाटा - उत्तरकाशी अपना नाम लिस्ट में देखने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिंक करे.. http://schooleducation.uk.gov.in/files/03_POST_S.T-GEN._2018-19.pdf

Friday 26 February 2021

Sridev suman Uttarakhand University Job Recruitment 2021 अंतिम तिथि 31 मार्च 2021

jobs-निजी सलाहाकार ,सहायक लेखाकार,स्टोर कीपर ,कनिष्ठ सहायक,कंप्यूटर प्रोग्रामर ,सहायक जनसंपक अधिकारी ...आदि पदो पर भर्ती -पूरी जानकारी के लिए लिँक पर क्लिंक करे ....


 


24-02-2021 :: Advertisement Notification for the Non Teaching Posts 

20-02-2021 :: Advertisement Notification for the posts (Deputation) 

Wednesday 24 February 2021

नासा द्वारा मंगल गृह पर भेजे गए अंतरिक्ष यान में उत्तराखंड की इन दो सगी बहनों के नाम भी शामिल

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए अंतरिक्ष यान में हल्द्वानी (उत्तराखंड) की दो छात्राओं शिवानी मिश्र और हिमानी मिश्र के नाम भी शामिल हैं.

हल्द्वानी : मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाओं को तलाशने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा भेजे अंतरिक्ष यान में उत्तराखंड के हल्द्वानी की दो छात्राओं शिवानी मिश्र और हिमानी मिश्र के नाम भी शामिल हैं. बीते शुक्रवार को नासा का यह अंतरिक्ष यान मंगल पर सकुशल पहुंच गया


Tuesday 23 February 2021

उत्तराखंड के 12 हजार गावों में मिलेगी इंटरनेट सुविधा, सरकार ने प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

 देहरादून। उत्तराखंड में भारत नेट 2.0 प्रोजेक्ट को भारत सरकार की हरी झंडी मिल गई है । इसके प्रोजेक्ट के तहत उत्तराखंड के 12 हजार ग्राम इंटरनेट से जुडेंगे । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से भेंट की। वार्ता में चारधाम क्षेत्र की डिजिटल कनेक्टिविटी को मज़बूत बनाने पर सहमति बनी। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि बॉर्डर एरिया में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए प्रोजेक्ट बनाया जाएगा। 

Wednesday 20 January 2021

600 करोड़ की लागत से सुमाड़ी में बनेगा एनआईटी का भव्य परिसर

श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) उत्तराखण्ड़ के लिए अच्छी खबर है, केंद्र सरकार ने हाइकोर्ट के आदेशानुसार जल्द फैसला करते हुए सुमाड़ी में बनाये जाने वाले स्थाई परिसर के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके साथ साथ परिसर निर्माण के लिए प्रशासनिक और

Monday 18 January 2021

उत्तराखंड शिक्षा महकमें से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक समाप्त , शिक्षक भर्ती में एनआईओएस डीएलएड वाले नहीं हो सकेंगे शामिल, सिर्फ सीधी भर्ती वाले होंगे पात्र ,गेस्ट टीचरों को 25000 मानदेय दिया जाएगा।

-January 18, देहरादून उत्तराखंड शिक्षा महकमें से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठक समाप्त सचिवालय में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की मौजूदगी में इस बैठक में दो दर्जन से ज्यादा एजेंडे रखे गए थे. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि उत्तराखंड में दो दिन के अंदर 9वीं और 11वीं के छात्र-छात्राओं के स्कूल खुल जाएंगे।