Wednesday, 18 February 2009
घिल्डियाल दून पहुंचे गोस्वामी ऊधमसिंह नगर के एसएसपी
18 feb-
देहरादून, शासन ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें डीआईजी, एसएसपी और एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन ने ऊधमसिंह नगर के एसएसपी का कार्यभार देख रहे डीआईजी दीपक ज्योति घिल्डियाल को डीआईजी अभिसूचना-सुरक्षा, अभिसूचना मुख्यालय नियुक्त किया है। हाल ही में दीपक ज्योति घिल्डियाल को एसएसपी से डीआईजी रैंक में प्रोन्नत किया था। इसके बाद से ही उन्हें ऊधमसिंह नगर से हटाने की चर्चाएं हो रही थीं। श्री घिल्डियाल के स्थान पर एसपी चमोली जीएन गोस्वामी को एसएसपी ऊधमसिंह नगर के पद पर तैनात किया गया, जबकि 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की सेनानायक विम्मी सचदेवा को एसपी चमोली का पदभार सौंपा गया है। सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के कार्यभार अग्रिम आदेशों तक उपसेनानायक को संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment