Saturday, 21 February 2009
विधायक चौहान परमुकदमा दर्ज
विकासनगर (देहरादून) : सिंचाई विभाग के एसडीओ के साथ गाली-गलौज व मारपीट के आरोप में क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान व उनके कुछ साथियों के खिलाफ डाकपत्थर पुलिस चौकी में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। डाकपत्थर पुलिस चौकी में सिंचाई निर्माण खंड डाकपत्थर के सहायक अभियंता विजेंद्र कुमार द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि गत बुधवार की शाम लगभग चार बजे डाकपत्थर स्थित निरीक्षण भवन में वह विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता कर रहे थे। तभी क्षेत्रीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचे और उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि जब उसने गाली-गलौज की वजह पूछी तो विधायक ने कुर्सी से मारने का प्रयास किया और उन पर जूता फेंका। तहरीर में कहा गया है कि घटना के वक्त सिंचाई निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता सीपी कपिल और एक अन्य अधिकारी देशराज सिंह मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने विधायक और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 353, 504, 506 और 186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी देहात करण सिंह नगन्याल का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment