Saturday, 14 February 2009
रेल बजट निराशाजनक, उत्तराखंड की उपेक्षा
Feb 14, 01:19 am
देहरादून। मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने रेल बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि केंद्र ने उत्तराखंड की फिर उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि यात्री किराये में भी आशा के अनुरूप रियायत नहीं दी गई।
रेल बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के परिप्रेक्ष्य में यह बजट पूरी तरह निराशाजनक है। रेल मंत्री ने उत्तराखंड की रेल जरूरतों पर अधिक ध्यान नहीं दिया है। हरिद्वार-हावड़ा के लिए नई सुपर फास्ट देने की घोषणा स्वागत योग्य है। इसके बावजूद उत्तराखंड की जरूरतों के लिहाज से जो नई रेल योजनाएं प्रस्तावित थी, उन पर ध्यान नहीं दिया गया। टनकपुर-बागेश्वर तथा रुद्रपुर-किच्छा-सितारगंज रेलवे लाइन के विस्तार पर कोई पहल नहीं की गई है। दिल्ली से ऋषिकेश के लिए चार धाम एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। देहरादून से हरिद्वार व ऋषिकेश के लिए एक सर्किट में पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेन चलाने का जो प्रस्ताव था, उस पर भी रेल मंत्री ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। रेल बजट से साफ हो गया है कि केंद्र का उत्तराखंड के प्रति उपेक्षा का भाव बना हुआ है। खंडूड़ी ने कहा कि तेल के मूल्यों में भारी कमी होने के बावजूद रेल मंत्री ने यात्री किराए में मात्र दो प्रतिशत की कमी की है, जो काफी कम है। इस रियायत को अधिक किया जा सकता था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment