Tuesday, 17 February 2009

एनटीटी प्रशिक्षितों का हंगामा

देहरादून, : सालों से विधानसभा के निकट धरनारत एनटीटी प्रशिक्षितों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। सोमवार को सचिवालय कूच के दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित एनटीटी प्रशिक्षितों ने इस दौरान सचिवालय गेट पर लगी बैरिकेडिंग को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया। पुलिस ने किसी तरह उन पर काबू पाया। बाद में एनटीटी प्रशिक्षितों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। एनटीटी द्विवर्षीय प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के बैनर तले एनटीटी प्रशिक्षित गांधी पार्क में एकत्र हुए जहां से वह रैली की शक्ल में सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही सचिवालय गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आक्रोशित प्रशिक्षितों की सचिवालय में प्रवेश को लेकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और प्रशिक्षित बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ गए। बामुश्किल पुलिस एनटीटी प्रशिक्षितों को काबू करने में कामयाब हुई। उधर एनटीटी प्रशिक्षितों के हंगामे की सूचना पर जिलाधिकारी अमित सिंह नेगी मौके पर पहुंुचे और आक्रोशित प्रशिक्षितों को शांत कराया। इस मौके पर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। इसके बाद एनटीटी प्रशिक्षितों ने सचिवालय गेट पर धरना शुरू किया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से वे मांगों को लेकर आंदोलित हैं, लेकिन उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि 18 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे 19 फरवरी को भाजपा कार्यालय पर सामूहिक आत्मदाह करेंगे। प्रदर्शनकारियों में योगिता जोशी, जसविंदर कौर, रेनू बिष्ट, मधु गोस्वामी, सुमन बहुगुणा, नर्मदा, आशा थापा, पूजा रांगड़, अर्चना व रीता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment