Thursday, 12 February 2009

यात्रा सीजन में 180 सीटर प्लेन उतारने की तैयारी

Feb 11, देहरादून। उत्तराखंड में आगामी यात्रा सीजन में 180 सीटों वाले जहाज उतारने की तैयारी हो रही है। इस लिहाज से जौलीग्रांट में राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बन चुका है। अभी जौलीग्रांट हवाई अड़्डे से 62 सीटों वाले प्लेन का ही संचालन हो रहा है। अपर सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि इस यात्रा सीजन से 180 सीटों वाला हवाई जहाज का संचालन शुरू हो जाए। इस दिशा में हर जरूरी प्रयास जारी है। पंतनगर में भी हवाई अड्डा के निर्माण व विस्तार का काम चल रहा है। वहां अभी 4500 मीटर रन-वे बन चुका है। पंतनगर की क्षमता अभी तक 60 सीटों वाले प्लेन उतारने की ही हो सकी है। उन्होंने बताया कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे को राजधानी से जोड़ने के लिए की भीड़ भरी सड़कों से अलग एक नई सड़क बनाई जा रही है। रायपुर से थानो तक इस सड़क का निर्माण 72 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग कर रहा है। थानो से जौलीग्रांट हवाई अड्डे तक सड़क का निर्माण नागरिक उड़्डयन विभाग करेगा।

No comments:

Post a Comment