Thursday, 5 February 2009

बीमार शिक्षकों की होगी सुगम स्थलों में तैनाती

देहरादून, : बीमार शिक्षकों पर सरकार मेहरबानी करने जा रही है। उन्हें तबादलों में सर्वोच्च प्राथमिकता मिलेगी पर उन्हें जिलों में गठित मेडिकल बोर्ड का प्रमाणपत्र पेश देना होगा। उधर, शासन ने 25 जनवरी तक दुर्गम स्थानों पर जाने से कन्नी काटने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने और निलड्डबन के निर्देश दिए हैं। सरकार ने तय किया है कि एक माह अथवा इससे ज्यादा अवधि से बीमार चल रहे शिक्षकों को सुगम स्थानों पर तैनात किया जाएगा। उक्त शिक्षकों को जिलों में सीएमओ की अध्यक्षता में गठित मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र हासिल करना होगा। शिक्षा सचिव राकेश कुमार ने इस सड्डबड्डध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों को चालू माह में ही सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की ताकीद की गई है। उधर, शासन ने तबादला आदेश का उल्लड्डघन करने वाले पर सख्ती बरतने के निर्देश शिक्षा निदेशक को दिए हैं। बुधवार को जारी अन्य आदेश में शिक्षा सचिव ने तबादले के बाद सुगम से दुर्गम क्षेत्रों में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों का इस माह का वेतन रोकने और निलड्डबन समेत विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सचिव ने बताया कि महकमे ने बीते नवड्डबर माह में तबादला आदेश जारी किए गए थे। इनमें सुगम क्षेत्रों में तो शिक्षकों ने तैनाती ली पर लेकिन दुर्गम में जाने से कतरा गए। ऐसे शिक्षकों को शासन ने 25 जनवरी तक ज्वाइनिड्डग की मोहलत दी गई थी। कई शिक्षकों ने अब भी ज्वाइनिड्डग नहीं ली है।