Tuesday, 17 February 2009

पंतनगर एयरपोर्ट से विमान सेवा को हरी झांडी

17 feb-

देहरादून। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली-पंतनगर की नियमित हवाई सेवा को हरी झांडी दे दी है। सब कुछ ठीक रहा तो २९ मार्च को पंतनगर एयरपोर्ट से किंगफिशर का विमान पहली उड़ान भरेगा। फिलहाल यह व्यवस्था गर्मियों तक के लिए है।पंतनगर से रेग्यूलर 3लाइट की मांग काफी समय से चल रही थी। पंतनगर के आसपास कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं। पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर यहां से विमान सेवा शुरू करने की पहल क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही केंद्रीय मंत्री जतिन प्रसाद ने भी की थी। डायरे1टर जनरल सिविल एविएशन की ओर से २८ जनवरी को गर्मियों के लिए जारी घरेलू हवाई सेवा शेड्यूल में पंतनगर एयरपोर्ट का भी नाम शामिल है। यहां दिल्ली से प्रतिदिन किंगफिशर का विमान आएगा और जाएगा। इस संबंध में ९ फरवरी को एयरपोर्ट सि1योरिटी कमेटी (एपीएससीएम) की मीटिंग भी हो चुकी है। यह विमान सेवा फिलहाल २९ मार्च से २४ अ1तूबर तक के लिए है। एयरपोर्ट अथार्टी एडवाइजरी कमेटी, उ8ाराखंड-उ8ारप्रदेश के सदस्य सुरेश गंगवार का कहना है कि इस विमान सेवा से ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर, किच्छा, काशीपुर, बाजपुर के साथ ही हल्द्वानी, नैनीताल तक के लोग लाभांवित होंगे। पंतनगर के आसपास कई पर्यटन और नानकम8ाा, रीठा साहब जैसे ऐतिहासिक धार्मिक स्थल भी हैं। जहां देश-विदेश के सैलानी आते हैं। पंतनगर-दिल्ली के साथ ही पंतनगर-अमृतसर के बीच नियमित विमान सेवा शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment