Saturday, 21 February 2009

आर्मी कैंप में क्लोरीन रिसाव, डेढ़ सौ बीमार

रुद्रप्रयाग, जागरण कार्यालय: आर्मी कैम्प में शुक्रवार देर शाम क्लोरीन गैस के रिसाव से डेढ़ सौ से अधिक लोग बीमार हो गए। इनमें से 60 को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि सेना के तकरीबन सौ लोग भी पीडि़त बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत हैं। शासन ने गैस रिसाव के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। शहर के मध्य में स्थित आर्मी कैम्प में शुक्रवार देर शाम लगभग साढे़ सात बजे पानी को साफ करने के लिए प्रयोग होने वाली क्लोरीन गैस के सिलेंडर से रिसाव होने लगा। इससे आर्मी कालोनी व आसपास के इलाके में लोगों को बेचैनी, खांसी व सांस लेने की दिक्कत हो गई। कई को उल्टियां होने लगीं। गैस का रिसाव अधिक होने से आर्मी कैम्प में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से कई जवानों को शहर से बाहर गुलाबराय मैदान में ले जाया गया। इसी बीच आर्मी कैम्प के आस-पास के क्षेत्र के लोगों को भी दिक्कत होने लगी। देखते ही देखते जिला चिकित्सालय में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ने लगी।

No comments:

Post a Comment