Feb 11
देहरादून। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को आवंटित 3623 पुलिस कर्मियों द्वारा उत्तराखंड आने में अनिच्छा जताने से सरकार के सामने असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। अब राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने का आग्रह करेगी, ताकि सूबे में भर्ती का रास्ता साफ हो सके। अनंतिम आवंटन के तहत उत्तर प्रदेश से 3623 पुलिस कर्मियों को उत्तराखंड के लिए आवंटित किया जा चुका है। ये पुलिस कर्मी उत्तराखंड में योगदान देने को तैयार नहीं हैं। पुनर्गठन अधिनियम के तहत अंतिम आवंटन तक इन पदों को रिक्त रखा जाना है। ऐसे में रिक्त पदों पर उत्तराखंड नई भर्ती भी नहीं कर सकता है। अगले वर्ष 2010 में उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त राज्य के अन्य थानों में भी पुलिस कर्मियों की कमी साफ तौर पर झलक रही है। इसके बाद भी आलम यह है कि न तो ये पुलिस कर्मी उत्तराखंड आ रहे हैं और न ही इन रिक्त पदों पर भर्ती करने का अधिकार मिल रहा है। ऐसे में राज्य को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब मुख्यमंत्री की ओर से इस संबंध में केंद्र सरकार को एक पत्र भेजने की तैयारी की जा रही है। इसमें केंद्र सरकार से अनुरोध किया जा रहा है कि या तो आवंटित पुलिस कर्मियों को उत्तराखंड में योगदान देने के निर्देश जारी किए जाएं या फिर करें उत्तराखंड को इन पदों पर नई भर्ती करने की अनुमति दी जाए।
No comments:
Post a Comment