Friday, 27 February 2009

शान की सवारी में घूमिए शहर

देहरादून, : हैदराबाद, चंड़ीगढ़ जैसे महानगरों की तर्ज पर अगले कुछ माह में राजधानी की सड़कों पर भी लग्जरी सिटी बसें दौड़ती दिखेंगी। नगर निगम, परिवहन निगम और एमडीडीए की साझा योजना के तहत केंद्र सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को स्वीकृति दे दी है। जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत स्वीकृत इस योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसके तहत 30 जून तक बसों की खरीद की जानी है। ऐसे में उम्मीद है कि तीन-चार माह में ये बसें सड़कों पर आ जाएंगी। शहर में यातायात के दबाव को कम करने के लिए नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर आ गई है। शहर में सफर के लिए आरामदायक बस सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर निगम ने लग्जरी सिटी बस की योजना बनाई थी, जिसे गुरुवार को अमली जामा पहना दिया गया। जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीकरण मिशन के तहत प्रदेश के लिए भेजे गए 194 सिटी बसों के प्रस्ताव के सापेक्ष 145 बसों को स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत राजधानी के लिए 60, हरिद्वार के 60 और नैनीताल के लिए 25 बसों को स्वीकृति मिली है। इनमें 70 बसें सेमी लोअर फ्लोर और 75 मिनी बसें होंगी। राजधानी के लिए स्वीकृत बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए परिवहन सचिव उमाकांत पंवार, परिवहन निगम के वित्त नियंत्रक रमेश अग्रवाल और उप महाप्रबंधक और नगर निगम व एमडीडीए के अधिकारी दिल्ली गए हुए थे। मेयर विनोद चमोली ने बताया कि राजधानी के लिए भेजे गए 70 बसों के प्रस्ताव के सापेक्ष 60 बसों को स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, परिवहन निगम व नगर निगम के प्रतिनिधियों की एक कमेटी गठित की गई है। श्री चमोली ने बताया कि बसों का संचालन नगर निगम के हाथ में रहेगा, जबकि एमडीडीए व परिवहन निगम सहयोग देंगे। बसों के संचालन के लिए शहर और इससे सटे इलाकों में रूट तय किए जाने हैं। इस विषय पर कमिश्नर व सचिव परिवहन उमाकांत पंवार की अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक अगले एक दो दिन में होनी संभावित है। आचार संहिता किसी भी वक्त लग जाने की आशंका के चलते इस योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। बसों की खरीद हर हाल में 30 जून से पहले की जानी है।

No comments:

Post a Comment