12 feb-
देहरादूनमौसम के करवट बदलने के साथ ही सूबे की तमाम चोटियां बर्फ से आच्छादित हो गई हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी समेत तमाम हिल स्टेशनों में पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बारिश और बर्फबारी के चलते सूबे में ठिठुरन बढ़ गई है। मसूरी-चंबा, उत्तरकाशी-लमगांव -श्रीनगर मार्ग बर्फबारी से बंद हो गए हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि गढ़वाल क्षेत्र में रात तक मौसम खुलने की संभावना है, जबकि कुमाऊं में गुरुवार को भी इसका असर रहेगा। लंबी प्रतीक्षा के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और आसमान बादलों से घिर आया। मंगलवार की दोपहर से बुधवार को पूर्वाह्न तक अच्छी वर्षा होने के साथ ही ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, औली, सुरकंडा, खैट, केदारनाथ, कालीशिला, तुंगनाथ, मदमहेश्वर, गौरीकुंड, जोशीमठ, ग्वालदम, नैनीताल, हेमकुंड, बेनीताल, आदिबदरी, गमशाली, चोपता, देवाल, बदाण, हिमनीबाण, लोहाजंग, बेदनीबुग्याल, हरकीदून, हर्षिल, भैरवघाटी, सहस्रताल, पौड़ी, दूधातोली, पीठसैण, खिर्सू समेत गढ़वाल मंडल के अन्य स्थानों पर खूब बर्फबारी हुई। मसूरी, नैनीताल, खिर्सू आदि हिल स्टेशनों बर्फ से आच्छादित हो गई हैं।
Thursday, 12 February 2009
बर्फ से ढकी चोटियां, सूबे में बढ़ी ठिठुरन
12 feb-
देहरादूनमौसम के करवट बदलने के साथ ही सूबे की तमाम चोटियां बर्फ से आच्छादित हो गई हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी समेत तमाम हिल स्टेशनों में पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। बारिश और बर्फबारी के चलते सूबे में ठिठुरन बढ़ गई है। मसूरी-चंबा, उत्तरकाशी-लमगांव -श्रीनगर मार्ग बर्फबारी से बंद हो गए हैं। उधर, मौसम विभाग का कहना है कि गढ़वाल क्षेत्र में रात तक मौसम खुलने की संभावना है, जबकि कुमाऊं में गुरुवार को भी इसका असर रहेगा। लंबी प्रतीक्षा के बाद मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और आसमान बादलों से घिर आया। मंगलवार की दोपहर से बुधवार को पूर्वाह्न तक अच्छी वर्षा होने के साथ ही ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, औली, सुरकंडा, खैट, केदारनाथ, कालीशिला, तुंगनाथ, मदमहेश्वर, गौरीकुंड, जोशीमठ, ग्वालदम, नैनीताल, हेमकुंड, बेनीताल, आदिबदरी, गमशाली, चोपता, देवाल, बदाण, हिमनीबाण, लोहाजंग, बेदनीबुग्याल, हरकीदून, हर्षिल, भैरवघाटी, सहस्रताल, पौड़ी, दूधातोली, पीठसैण, खिर्सू समेत गढ़वाल मंडल के अन्य स्थानों पर खूब बर्फबारी हुई। मसूरी, नैनीताल, खिर्सू आदि हिल स्टेशनों बर्फ से आच्छादित हो गई हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment