Friday, 20 February 2009

vote for ganga

देहरादून कम ऑन लाइन वोटिंग और ऑफिशियल सपोर्ट ग्रुप के बिना दुनिया के सात नए कुदरती अजूबों की होड़ से भारत के चार अजूबे कहीं बाहर न हो जाएं। यह बात और है कि बुधवार तक दुनियाभर में न्यू सेवन वंडर ऑफ नेचर अभियान के दूसरे राउंड में विभिन्न सात वर्गो में गंगा नदी पहले, सुंदरबन तीसरे, काजीरंगा नेशनल पार्क 18वें और पांगोंग झील 19वें रैंक पर है। बताते चलें कि कम वोटों और ऑफिशियल सपोर्ट ग्रुप के बिना उत्तराखंड की फूलों की घाटी पहले ही राउंड में सात प्राकृतिक अजूबों की होड़ से बाहर हो गई थी। भारत और बांग्लादेश की संयुक्त प्रतिनिधि गंगा नदी के समर्थन के लिए न्यू सेवन वंडर्स के पास एक आवेदन भी आया है, मगर वह आवेदन सपोर्ट ग्रुप बनने की शर्ते पूरी नहींकरता। बहरहाल गंगा इसके बिना भी टॉप रैंक पर है। पर्वतों के वर्ग में पड़ोसी देश नेपाल का माउंट एवरेस्ट भी दुनिया भर के वोट पाकर पहले रैंक पर है। जंगलों के वर्ग में सुंदरबन को ऑफिशियल सपोर्ट ग्रुप का समर्थन हासिल है, बंगाली वोटों से वह तीसरे रैंक पर आ गया है। नदी-झील-प्रपात के वर्ग में जम्मू कश्मीर लद्दाख में भारत-चीन सीमा स्थित लद्दाख की पांगोंग झील पांच किमी चौड़ी झील है। इसका दो तिहाई हिस्सा चीन में और एक तिहाई हिस्सा भारत में पड़ता है। दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों भारत और चीन का संयुक्त प्रतिनिधि होने के बावजूद इसे भी कोई आधिकारिक समर्थन नहीं मिल पाया है। यह 19वें स्थान पर है। बाघों और पक्षियों के लिए मशहूर असम का काजीरंगा नेशनल पार्क इस होड़ में भारत का अकेला प्रतिनिधि है। काजीरंगा को हालांकि ऑफिशियिल सपोर्ट ग्रुप का समर्थन प्राप्त है, मगर कम ऑन लाइन वोटों के कारण यह अभी 18वें रैंक पर ही है। ज्यूरिख स्थित न्यू सेवन वंडर्स फाउंडेशन के मुख्यालय की जनसंपर्क अधिकारी टिया बी. वीइरिंग के मुताबिक दूसरे चरण के लिए 222 देशों के 261 प्राकृतिक स्थानों में होड़ है। जिसमें 7 जुलाई 2009 तक वोटिंग के बाद विश्व के 77 चुनिंदा प्राकृतिक आश्चर्य चुने जाएंगे। यूनेस्को के पूर्व निदेशक प्रोफेसर फ्रेडरिको मेयर की अध्यक्षता वाला न्यू सेवन वंडर्स फाउंडेशन का विशेषज्ञ पैनल 21 जुलाई को 77 प्राकृतिक आश्चर्यो में से 21 आधिकारिक प्राकृतिक आश्चर्यो की घोषणा करेगा। तीसरे और फाइनल राउंड के लिए 2011 तक 1 अरब मतदान हो जाने पर विश्व के सात कुदरती अजूबों की घोषणा की जाएगी।

No comments:

Post a Comment