Saturday, 21 February 2009

चमकते सितारों में चमकेगी श्रद्धा

हल्द्वानी: जी चैनल के जी जागरण चैनल पर शहर की श्रद्धा भी जलवे बिखेरती नजर आयेगी। श्रद्धा को नृत्यालय की संचालिका सुजाता माहेश्वरी ने कत्थक सिखाया है। 12 वर्षीय श्रद्धा कई स्टेज शो कर चुकी हैं और दूरदर्शन पर भी यह पुरस्कार पा चुकी हैं। अब इनका चयन चमकते सितारे कार्यक्रम में हुआ है। इनके पिता विपिन जोशी का कहना है कि इसे जिताने के लिए मोबाइल पर सीएस-एसडीजे 150 लिखकर 57575333 पर भेज दें।

No comments:

Post a Comment