Friday, 20 February 2009
एरियर : तीन साल तक लाकअप पीरियड में भी रखा जाएगा।
, देहरादून वेतन समिति की अनुशंसा के बाद सरकार ने वेतन व महंगाई भत्ता के एरियर का भुगतान तीन साल की तीन किस्तों में करने का तो फैसला किया है। इसके साथ ही इस रकम को अगले तीन साल तक लाकअप पीरियड में भी रखा जाएगा। छठे वेतनमान पुनर्रीक्षण के कारण एक जनवरी, 06 से देय हो गए वेतन बकाया की 40 फीसदी रकम का भुगतान कर्मचारी के सामान्य भविष्य निधि खाते में मार्च, 09 तक होगा। बाकी रकम का भुगतान वित्तीय वर्ष 09-10 व 10-11 में 30 फीसदी की दो किस्तों में होगा। इस राशि पर तीन साल का लापअप पीरियड प्रभावी होगा। यानि राशि जमा होने के बाद भी अगले तीन साल तक कार्मिक अपने खाते से कोई राशि नहीं निकाल सकेगा। सेवानिवृत्त कार्मिकों को मिलने वाली पेंशन राशि पर तीन साल लाकअप पीरियड की व्यवस्था लागू नहीं होगी पर उन्हें भी एरियर की रकम मार्च, 09 से मार्च, 11 के बीच 40, 30 व 30 फीसदी के अनुपात में ही दी जाएगी। नए शासनादेश में एक जनवरी, 06 से प्रथम वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर कर्मियों में बने संशय को दूर कर दिया गया है। वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी व जुलाई में होगी पर बढ़ोतरी न्यूनतम छह माह का समय पूरा होने पर ही लागू होगी। सरकार ने एक जनवरी-06 या इसके बाद सीधी भर्ती प्रक्रिया से नियुक्ति कार्मिकों के वेतन का निर्धारण भी चार वेतन बैंडों में कर दिया है। पहला वेतन बैंड 5200 से 13350, दूसरा 9300 से 13350, तीसरा 15600 से 21900 व चौथा 37400 से 47100 रुपये का तय किया गया है। पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे वेतन बैंड के सापेक्ष ग्रेड वेतन क्रमश: 1800 से 2800, 4200 से 4800, 5400 से 7600 व 8700 से 12000 रुपये तय हुआ है। वेतन बैंड व ग्रेड वेतन का योग ही नया वेतन होगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment