Friday, 27 February 2009
नए सिरे से होगी पुलिस की पदोन्नति परीक्षा
27,2,9-
नैनीताल: पुलिस कांस्टेबल से दरोगा हेतु विभागीय पदोन्नति परीक्षा के मामले में सरकार की ओर से हाईकोर्ट में प्रति शपथ दायर कर दिया गया है। प्रति शपथ पत्र में कहा गया है कि सरकार नए सिरे से पदोन्नति परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इस आधार पर हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा को चुनौती देने वाली कई अभ्यर्थियों की याचिका को अंतिम रूप से निस्तारित कर दिया। ज्ञात हो परीक्षा में शामिल हुए कई कांस्टेबलों ने दरोगा पद पर पदोन्नति के लिए हुई लिखित परीक्षा को हाईकोर्ट में एक याचिका के जरिए चुनौती दी थी। इस पर हाईकोर्ट ने सरकार को प्रति शपथ पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को सरकार ने प्रति शपथ पत्र के माध्यम से एकलपीठ को अवगत कराया कि विभाग द्वारा अब पदोन्नति की सारी प्रक्रिया नये सिरे से आयोजित की जा रही है। कोर्ट ने उक्त प्रतिशपथ पत्र के आधार पर याचिका को निस्तारित कर दिया। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की एकलपीठ में हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment