Tuesday, 17 February 2009
रुद्रपुर परगना से जुड़ेगी गदरपुर तहसील
, दिनेशपुर: मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी ने गदरपुर तहसील को रुद्रपुर परगना से जोड़ने, मिनी स्टेडियम निर्माण तथा राजकीय इंटर कालेज का नाम स्व.चितरंजन राहा के नाम पर रखने की घोषणा की। उन्होंने खटीमा के पुरानी तहसील परिसर में शहीद स्मारक बनाने के साथ ही बाजपुर व काशीपुर में करोड़ों रुपये के मार्गाे के निर्माण की स्वीकृति भी दी। श्री खंडूड़ी ने सोमवार को आईटीआई प्रांगण में आयोजित समारोह में 45.95 करोड़ की नौ योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर राज्य आंदोलनकारियों ने अपना बलिदान दिया, उनके अनुरूप उत्तराखंड बनाना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश में उसके कार्यकाल में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया था। लोग त्रस्त हो चुके थे। इसलिए उन्होंने राज्य की सत्ता भाजपा को सौंपी। श्री खंडूड़ी ने केंद्र सरकार पर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हालात यह है कि पाक आतंकवादी मुंबई में आते हैं और हाहाकार फैलाकर चले जाते हैं। संसद पर हमले के आरोपी अफजल गुरु को केवल मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के तहत फांसी नहीं दी जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गदरपुर तहसील को बाजपुर के बजाय रुद्रपुर परगने में शामिल करने, मिनी स्टेडियम, दिनेशपुर नगर पंचायत में धन की कमी न होने देने, अस्पताल का आवश्यकतानुसार उच्चीकरण करने, राजकीय इंटर कालेज का नाम स्व.चितरंजन राहा के नाम पर करने की घोषणा की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment