Thursday, 12 February 2009

परीक्षा को लेकर कुमाऊं विवि प्रशासन दुविधा में फंसा

Feb1 2, नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को लेकर विवि प्रशासन दुविधा में फंस गया है। विवि प्रशासन ने 14 मार्च से परीक्षा शुरू करने की जानकारी परिसरों व महाविद्यालयों के प्राचार्यो को दे दी है, लेकिन परीक्षा कार्यक्रम को फाइनल टच नहीं दिया जा सका है। कुमाऊं विवि प्रशासन परीक्षाओं को लेकर बेहद उलझन में है। परीक्षा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने से पहले केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा लोस चुनाव कार्यक्रम के ऐलान का इंतजार किया जा रहा है। विवि प्रशासन ने 14 मार्च से परीक्षा शुरू करने को लेकर सभी परिसर व महाविद्यालय प्रमुखों की राय मांगी है। छात्रसंघ पदाधिकारियों से भी सुझाव देने को कहा गया है। यह जानकारी पिछले माह ही जारी की गई। उधर छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग को लेकर विवि कर्मचारियों के गुरुवार से प्रस्तावित आंदोलन से परीक्षा तैयारियों में एक और पेंच फंसा दिया है। निर्वाचन आयोग के निर्णय के इंतजार व कर्मचारी आंदोलन के कारण परीक्षा तारीख आगे बढ़ने के साथ ही शैक्षणिक सत्र खिसकने के आसार पैदा हो गया है। कुलसचिव बीसी जोशी के अनुसार फिलहाल विवि के सभी परिसरों व सम्बद्ध महाविद्यालयों को 14 मार्च से परीक्षा शुरू करने की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी आंदोलन का नोटिस मिलने के बाद इस बारे में प्रस्तावित तारीख को लेकर निर्णय टल सकता है। यदि विवि प्रशासन पूर्व घोषित तिथि के अनुसार परीक्षा नहीं करा सका तो अप्रैल में संभावित लोक सभा चुनावों के कारण परीक्षाएं और पीछे जा सकती है। ऐसे में विवि का शैक्षणिक सत्र भी पीछे खिसक सकता है। इसके पूरे-पूरे आसार नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment