Thursday, 26 February 2009
आंदोलनकारियों के नाम पर छह सड़कें
देहरादून: जिला प्रशासन ने मसूरी में छह सड़कों के नाम आंदोलनकारियों के नाम पर रखे जाने को हरी झंडी दिखाकर शासन को भेज दिया है। उम्मीद है कि जल्द ही इन सड़कों का नाम आंदोलनकारियों के नाम पर किया जाएगा। मसूरी में छह आंदोलनकारियों के नाम पर सड़के रखने का प्रस्ताव मसूरी नगर पालिका में तो 2006 को ही पास हो गया था। इनमें नगर पालिका मार्ग का नाम शहीद राय सिंह मार्ग करने, लेवेंडर लेन मार्ग का नाम शहीद हंसा धनाई मार्ग करने, बेकरी हिल मार्ग का नाम शहीद बेलमती चौहान मार्ग करने, मैकनन पंप रोड, लाइब्रेरी का नाम बलवीर सिंह नेगी मार्ग करने और एक मार्ग का नाम शहीद मदन मोहन मंमगाई के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया गया था।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment