Saturday, 21 February 2009
राज्य आंदोलनकारियों को मिलेगी एकमुश्त अनुग्रह राशि
21 feb-
देहरादूनराज्य निर्माण आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वालों को अब राज्य सरकार की ओर से एकमुश्त अनुग्रह राशि देने की तैयारी है। इसके अलावा शासन ने सभी आंदोलनकारियों को पहचान पत्र जारी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारियों से कहा गया है कि नए मानकों के अनुरूप आंदोलनकारियों को चिह्नित करने का काम किसी भी दशा में 28 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। सूत्रों ने बताया कि खंडूड़ी सरकार ने अब आंदोलनकारियों को राज्य की ओर से अनुग्रह राशि देने का मन बनाया है। अभी यह तय किया जाना है कि यह राशि कितनी हो और किस रूप में इसे दिया जाए। खास बात यह भी है कि सरकार की इस नई योजना के दायरे में फिलहाल उन्हीं आंदोलनकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनके नाम सीबीआई के मुकदमों में शामिल हैं। इस इस योजना को शीघ्र ही अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी है।इधर, शासन के निर्देश पर नए मानकों के अनुसार सभी जिलों में आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण का काम चल रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment