Monday, 16 February 2009

प्रशिक्षित बेरोजगारों पर लाठीचार्ज

16 feb- पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूड़ी का विरोध करने जा रहे विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षितों पर रविवार को पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायीं, जिससे एक युवती समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने 19 प्रशिक्षित बेरोजगारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई से भड़के प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री की सभा के दौरान जमकर नारेबाजी की और उनके जाने के बाद नगर में जुलूस निकालकर पुतला फूंका। विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण शुरू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत प्रशिक्षित बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री के दौरे का विरोध करने की घोषणा की थी। इसके लिए वे सुबह से ही नगर के गांधी चौक में इकट्ठा हो गये। विरोध की घोषणा को देखते हुए पुलिस ने गांधी चौक को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही मुख्यमंत्री खंडूड़ी सभा स्थल देव सिंह मैदान पहुंचे, बेरोजगार नारेबाजी करते हुए आयोजन स्थल की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बेरोजगार उससे उलझ गये। तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। हालत यह हो गई कि जो भी सामने पड़ा, उस पर पुलिस की लाठियां बरसीं। पुलिस की इस कार्रवाई में किरन जोशी, सुबोध बिष्ट, ललित मोहन भट्ट, ललित टम्टा, हरीश भट्ट, ऋषेन्द्र महर, खीमराज जोशी सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने 19 प्रशिक्षित बेरोजगारों को गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment