Friday, 27 February 2009
राज्य आंदोलन:46 लोगों को सम्मान
27,2,9-
देहरादून: सरकार ने राज्य निर्माण आंदोलन से जुड़े ऐसे 46 आंदोलनकारियों को सम्मानित करने का निर्णय किया है, जो 1994 में सीबीआई के मुकदमों व जांच की जद में आए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने सदन में बताया कि वर्ष 1994 में राज्य आंदोलन के दौरान सीबीआई द्वारा उत्तराखंड में छह मुकदमें दायर किए, जिसमें तीन मसूरी, दो टिहरी गढ़वाल व एक डालनवाला(देहरादून) क्षेत्र का था। इनमें कुल आरोपित आंदोलकारी 46 थे। सरकार इन आंदोलनकारियों को सम्मानित करने जा रही है। सम्मान के लिए आंदोलनकारियों को तीन श्रेणियों में रखा गया है। ऐसे आंदोलनकारी, जिन पर सीबीआई ने मुकदमा दायर कर जेल भेजा और उनके विरुद्ध आरोप पत्र भी दायर हुए। वर्ष 2004 तक इन पर मुकदमा चलता रहा। इस श्रेणी के 22 आंदोलनकारियों को सरकार एक-एक लाख देकर सम्मानित करेगी। दूसरी श्रेणी में ऐसे आंदोलनकारी हैं, जिन पर सीबीआई ने 1994 में मुकदमा दायर किया पर आंदोलनकारियों ने गिरफ्तारी के विरुद्ध स्थगन आदेश लिया। ये आंदोलनकारी जेल नहीं गए और इन पर 2004 तक मुकदमा चलता रहा। इस श्रेणी के सात आंदोलनकारियों को सरकार 75-75 हजार देकर सम्मानित करेगी। तीसरी श्रेणी में ऐसे आंदोलनकारी हैं, जिनके विरुद्ध 1994 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हुई पर आरोप पत्र दाखिल नहीं हुआ। अन्वेषण के बाद इन्हें छोड़ दिया गया। इस श्रेणी के 17 आंदोलनकारियों को पचास-पचास हजार दिए जाएंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment