Friday, 27 February 2009
योग शिक्षकों के पद सृजन पर विचार नहीं
27.2.9-
देहरादून, : शिक्षा मंत्री मदन कौशिक ने सदन को बताया कि योग शिक्षकों के लिए पद सृजन की आवश्यकता नहीं है और न ही इस पर विचार किया जा रहा है। कार्यस्थगन में सूचना की ग्राह्यता पर कांग्रेस के बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि योग विषय को अनिवार्य किया गया है। योग शिक्षक आंदोलन की राह पर हैं। इस गंभीर मुद्दे की अनदेखी गलत है। सरकार का पक्ष रखते हुए शिक्षा मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर योग व स्वास्थ्य शिक्षा को अनिवार्य किया गया है। इस विषय में आंतरिक मूल्यांकन होता है। लिखित विषय के रूप में इसे मान्यता नहीं है। इसमें पद सृजन की आवश्यकता नहीं है और न ही इस पर विचार किया जा रहा है। इस पर अध्यक्ष ने सूचना को अग्राह्य कर दिया। बसपा के मो.शहजाद ने हरिद्वार में भूमिहीनों को आवंटित पट्टों का मुद्दा उठाया। ग्राह्यता पर श्री शहजाद ने कहा कि 35 वर्षो से पट्टे में मिली जमीन पर खेती करने वालों को भूमिधरी का अधिकार दिया जाना चाहिए। वर्तमान में इन लोगों के पट्टों को निरस्त किया जा रहा है, जिससे कई लोग सड़कों पर आ गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि यूपी जमींदारी नियमावली में प्रतिबंध है कि पांच वर्ष से अधिक समय के लिए पट्टा नहीं दिया जाएगा। इसके तहत ही कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 1255 वाद राजस्व न्यायालय में लंबित हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सूचना को अग्राह्य कर दिया। कांग्रेस के करण मेहरा ने रानीखेत के एक मामले में सूचना की ग्राह्यता पर कहा कि एक ताइक्वांडों कोच ने स्कूल के अध्यापक व तीन लोगों से मारपीट की। इस मामले में पुलिस अधीक्षक व कोतवाल की भूमिका एक पक्षीय रही। पुलिस ने उन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया, जो न्याय मांगने कोतवाली में गए थे। ऐसे में इन लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए। संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि कोच ने कार से कैमरा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में कुछ लोग इस कैमरे को एक दुकान में ठीक कराने ले गए। इसकी सूचना कोच को मिली और मौके पर ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामले की गंभीरता देखते हुए इसे सीबीसीआईडी को स्थानांतरित कर दिया गया। पक्ष आने के बाद सूचना को आग्राह्य कर दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment