Wednesday, 25 February 2009
30 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
24 feb-
रुद्रप्रयाग: विश्र्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आगामी 30 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। सोमवार को महा शिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्र्वर मंदिर ऊखीमठ में आचार्यो और धर्माधिकारी ने विचार विमर्श के बाद यह तिथि तय की। पंचकेदारों के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्र्वर मंदिर ऊखीमठ में सोमवार को धर्माधिकारी उमा दत्त सेमवाल और कई आचार्यो ने पंचागों की गणना के बाद भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने के लिए 30 अप्रैल का मुहूर्त निकाला। 26 अप्रैल को भगवान केदारनाथ की डोली ओंकारेश्र्वर मंदिर ऊखीमठ से विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रस्थान कर रात्रि विश्राम के लिए गुप्तकाशी पहुंचेगी। 27 अप्रैल को भगवान की डोली फाटा तथा 28 अप्रैल को गौरीमाई मंदिर गौरीकुण्ड में रात्रि विश्राम करेगी। 29 अप्रैल को बाबा केदार की डोली सुबह गौरीकुण्ड से प्रस्थान कर चौदह किमी की पद यात्रा तय कर केदारनाथ पहुंचेगी। रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को सुबह पूजा-अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सवा छह बजे डोली गर्भ गुहा में प्रवेश करने के साथ ही मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसके पश्चात छह माह तक भगवान यहां अपने भक्तों को दर्शन देंगे। इस मौके पर ओंकारेश्र्वर मंदिर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अनुसूया प्रसाद भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, कार्याधिकारी अनिल शर्मा, आचार्य हर्ष जमलोकी सहित मंदिर समिति के कर्मचारी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment