Wednesday, 18 February 2009

बेरोजगारों का गुस्सा फूटा, सड़कों पर उतरे

18 feb- देहरादून: नियुक्ति की एक सूत्रीय मांग को लेकर लंबे समय से जूझ रहे बेरोजगारों का सब्र अब जबाव देने लगा है। मंगलवार को सरकार की बेरुखी से आहत एनटीटी प्रशिक्षित, योग प्रशिक्षित और डिप्लोमा फार्मासिस्ट हाथ मिला सड़क पर उतर आए। यहां उनका गुस्सा निकला सड़क किनारे लगे सरकारी होर्डिग्स पर। बेरोजगारों ने सरकारी होर्डिग्स फाड़ डाले और सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार और गुरुवार को सामूहिक आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। मंगलवार को एनटीटी प्रशिक्षित, योग प्रशिक्षित और डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने गांधी पार्क में एकत्र होकर सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किया। इसके बाद जुलूस के रूप में तीनों संगठनों के बेरोजगार घंटाघर पहुंचे और सांकेतिक जाम लगाया। यहां पर योग प्रशिक्षितों के साथ पुलिस की बहस भी हुई। घंटाघर पर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने सरकारी बैनर आदि फाड़ डाले। यहां से नारेबाजी करते हुए बेरोजगारों ने सचिवालय की ओर कूच किया। घंटाघर से सचिवालय की ओर जाते हुए प्रदर्शनकारियों का गुस्सा सरकारी होर्डिग्स पर उतरा। प्रदर्शनकारियों ने राजपुर रोड पर लगे होर्डिग्स फाड़ डाले। इस बीच राजपुर रोड, घंटाघर और दिलाराम चौक के पास वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सचिवालय पहुंचकर तीनों संगठन गेट के सामने बैठ गए और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस बीच बेरोजगारों ने बुधवार तक निर्णय न लिए जाने पर गुरुवार को सामूहिक रूप से आत्मदाह करने की चेतावनी दी। एनटीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की अध्यक्ष योगिता जोशी ने कहा कि अगर 18 फरवरी को सरकार ने सकारात्मक निर्णय न लिए तो परिणाम भयावह होंगे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राहुल लखेड़ा ने कहा कि मांग पूरी न होने की स्थिति में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। योग प्रशिक्षित सोसाइटी के अध्यक्ष गणेश भट्ट ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदर्शन में एनटीटी बेरोजगार उषा भट्ट, सुमन, मधु, रेणु, प्रियंका, हेमलता, जयंती, सुनीता, प्रेमलता, श्वेता, बीना, अमीता, नर्मदा. पिंकी, डिप्लोमा फार्मासिस्ट देवेंद्र प्रसाद, राजेंद्र नयाल, तारा दत्त आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment