Monday, 23 February 2009
भीमताल को कई तोहफे दे गए सीएम
भीमताल: मुख्यमंत्री जनरल बीसी खंडूड़ी का शनिवार को नैनीताल आगमन भीमताल वासियों के लिए वरदान साबित हुआ। लम्बे समय उपेक्षित पड़े रामलीला मैदान के लिए जहां उन्होंने दो करोड़ रुपए देने की घोषणा की वहीं यहां के लिए स्वीकृत विशिष्ट आईटीआई को इसी सत्र से चालू कराने की भी घोषणा की। क्षेत्रीय विधायक खड़क सिंह बोहरा ने बताया कि नगर में सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियां संचालित कराने का एकमात्र माध्यम रामलीला मैदान है। इसके अधिग्रहण व सौन्दर्यीकरण को मुख्यमंत्री ने दो करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इसके अलावा भीमताल के लिए पूर्व में स्वीकृत विशिष्ट आईटीआई को जुलाई से चालू करने, थाना क्षेत्र का विस्तार करने तथा डोब-ल्वेशाल पेयजल परियोजना की भी घोषणा की। भाजपा जिला मंत्री प्रदीप पाठक का कहना है कि झील किनारे ठंडी सड़क तथा नगर व आसपास रहने वाले लोगों के लिए भवन निर्माण में प्राधिकरण नियमों के सरलीकरण को लेकर भी सीएम को ज्ञापन दिए गए हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment