Saturday, 14 February 2009

बाहरी नहीं, उत्तराखंड का वाशिंदा हूं: बचदा

,हल्द्वानी: बाहरी बताने वालों पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रत्याशी व प्रदेशाध्यक्ष बची सिंह रावत ने कहा कि मैं बाहरी नहीं उत्तराखंड का वाशिंदा हूं। उन्होंने अपने संसदीय काल में कराये विकास कार्य बताये और कहा कि भाजपा चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी राज्य की पांचों सीटें जीतेगी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें बाहरी बताकर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वह (बचदा) उत्तराखंड के रहने वाले हैं और हल्द्वानी में उनका आवास भी है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के सांसद होने के बाद भी वह क्षेत्र में ही बंधकर नहीं रहे। राज्य के विकास की सोच रखी। नैनीताल में एरीज की स्थापना में सहयोग किया, इसके लिए 78 करोड़ भी स्वीकृत कराये। रुद्रपुर में बायोटेक्नोलॅाजी पार्क की स्थापना के लिए भी 20 करोड़ रुपये स्वीकृत कराये।

No comments:

Post a Comment