Saturday, 14 February 2009
बीएड: मैनेजमेंट कोटे में एडमीशन बना चुनौती
भीमताल: विवि ने मैनेजमेंट कोटे लिए जो कट आफ लिस्ट निकाली है वह मंडल के 13 निजी कालेजों में प्रवेश से 7 गुना अधिक है। ऐसे में निजी कालेजों के लिए एडमीशन करना सिरदर्द साबित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि कुमाऊं मंडल के 13 निजी बीएड कालेजों में इन दिनों बीएड प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। कुमाऊं विश्र्व विद्यालय प्रशासन द्वारा 50 फीसदी सीटें स्टेट कोटे से भरने के बाद शेष 50 फीसदी मैनेजमेंट कोटे के लिए छोड़ी हैं। मैनेजमेंट कोटे में प्रवेश के लिए अलग-अलग वर्गाें में कट आफ मेरिट लिस्ट निकाली गई है। मैनेजमेंट कोटे पर मंडल भर के 13 कालेजों में 680 विद्यार्थियों का एडमीशन होना है। लेकिन मेरिट लिस्ट के आधार पर 4750 से अधिक अभ्यर्थी बीएड में प्रवेश के लिए अर्ह माने गए हैं। ऐसे में सभी कालेजों में सैकड़ों आवेदन जमा हो चुके हैं। जेएन कौल इंस्टीटयूट आफ एजूकेशन के प्राचार्य डा. एलएम जोशी ने बताया कि उनके यहां बीएड में प्रवेश के लिए करीब 800 सौ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जबकि अभी दो दिन शेष हैं। उन्होंने बताया कि यहां मैनेजमेंट के लिए मात्र 30 सीटें हैं। डा. जोशी ने बताया कि 15 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन व 18 फरवरी तक अभ्यर्थियों की सूची विवि प्रशासन को भेजनी है। अभ्यर्थियों की संख्या काफी होने से प्रवेश प्रक्रिया में दिक्कतें हो रही हैं। डा. जोशी ने माना कि बीएड में प्रवेश के लिए हर जगह से काफी प्रेशर पड़ रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment