Saturday, 14 February 2009
मुनस्यारी और मानिला में भारी हिमपात
पिथौरागढ़/रानीखेत:पर्वतीय इलाकों में बुधवार को हुए भारी हिमपात ने सभी को निहाल कर दिया। मुनस्यारी पूरी तरह बर्फ से ढक गई, जबकि काली पड़ रहीं उच्च हिमालयी चोटियों ने भी ठंडी सफेद चादर ओढ़ ली। सल्ट के मानिला में पांच वर्ष बाद लोगों को हिम दर्शन हुए। मौसम के एकाएक बदले मिजाज से जनजीवन पर भी काफी प्रभाव पड़ा। हिमपात वाले इलाकों में गुरुवार को भी बर्फ न पिघलने से यातायात भी अवरुद्ध रहा। वाहन जहां-तहां बर्फ में फंसे रहे। देशी-विदेशी सैलानियों ने हिमपात का जमकर लुत्फ उठाया। हिमपात से तापमान में भी काफी गिरावट आ गयी है। पिथौरागढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बुधवार को भारी वर्षा व चोटियों पर हिमपात के बाद गुरुवार को खुले मौसम में लोगों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया। कालामुनि-बिटलीधार के बीच भारी हिमपात के कारण थल-मुनस्यारी मोटर मार्ग दूसरे दिन भी यातायात के लिये बंद रहा। दो दिन पूर्व तक काली नजर आ रहीं हिमालय की चोटियां बर्फ से लकदक हो गयी हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment