Saturday, 21 February 2009

मैती आंदोलन प्रणेता को सीआईआई ग्रीन अवार्ड

देहरादून: पौधरोपण के जरिये पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय योगदान के लिए कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) ने मैती आंदोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत को सीआईआई एनुअल ग्रीन अवार्ड से सम्मानित किया है। शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में श्री रावत को सीआईआई के उत्तरी क्षेत्र के अध्यक्ष सलिल सिंघल, उपाध्यक्ष हरपाल सिंह, उत्तराखंड स्टेट काउंसिल के नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश ओबराय ने यह पुरस्कार दिया। श्री रावत ने 1995 में ग्वालदम से मैती आंदोलन शुरू किया था। इसमें हर घर में शादी के दौरान वधु, वर को एक पौधा भेंट करती है, जिसे मंत्रोच्चारण के बीच उसके मायके में रोपा जाता है। वधु के माता-पिता अपनी बेटी की स्मृति में इसकी देखभाल करते हैं। यह आंदोलन आज उत्तराखंड व अन्य राज्यों के 6000 गांवों में फैल चुका है। सम्मान समारोह के दौरान सीआईआई पदाधिकारियों ने उत्तराखंड के सुनहरे भविष्य के लिए उत्तराखंड एट सेवंटी फाइव टुवा‌र्ड्स रोबस्ट ग्रोथ ऐंड इनक्लूजिव डेवलपमेंट दस्तावेज का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में सीआईआई (उत्तरी क्षेत्र)अध्यक्ष सलिल सिंघल ने कहा कि सीआईआई केवल औद्योगिक नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गो के विकास की अवधारणा का पक्षधर है। इस मौके पर सभी को रोपण के लिए गुलमोहर के बीज बांटे गए। उधर, उद्यमियों के संगठन सीआईआई ने देश में घटते पेड़ों और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए मैती आंदोलन की तर्ज पर पौधरोपण की अनूठी मुहिम नन्ही छांह शुरू की है। इसके तहत बेटी के पैदा होने और वधु के गृह प्रवेश के मौके पर एक पौधा रोपा जाता है, जिसकी जीवनभर देखरेख की जाती है।

No comments:

Post a Comment