5FEB-
देहरादून, : उत्तराखड्डड बोर्ड से खुद को सड्डबद्ध बताने वाले कथित अड्डग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों पर शिकड्डजे की तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशक के तेवरों से ऐसा ही लगता है। शिक्षा विभाग ने वर्तमान सत्र में ऐसे स्कूलों को पाड्डचवी व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएड्ड कराने की छूट तो दे दी, पर अगले वर्ष से परीक्षा कराने का जिम्मा विभाग का ही होगा। इसके अलावा नए सत्र से उन्हें सरकारी स्कूलों में लागू पाठ्यक्रम ही पढ़ाना होगा। शिक्षा निदेशक की मानेड्ड तो निर्देश नहीं मानने वाले स्कूलों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।