11 feb-
उ8ाराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र कांडपाल ने मंगलवार को कार्यवाहक मु2य न्यायाधीश के रूप में कार्य प्रारंभ कर दिया।उल्लेखनीय है कि उ8ाराखंड हाईकोर्ट के मु2य न्यायाधीश न्यायमूर्ति वीके गुप्ता नौ फरवरी से आठ मार्च तक अवकाश पर हैं। इस अवधि के लिए राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद २२३ के तहत हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र कांडपाल को कार्यवाहक मु2य न्यायाधीश का कार्यभार देखने के लिए अधिकृत किया। न्यायमूर्ति कांडपाल आठ मार्च तक कार्यवाहक मु2य न्यायाधीश रहेंगे। उन्होंने आज कार्यवाहक मु2य न्यायाधीश के रूप में मामलों की सुनवाई की।
No comments:
Post a Comment