देहरादून। अंतरराष्ट्रीय आस्टे्रलियन नेशनल केमिस्ट्री 1िवज-२००८ में राज्य के विद्यार्थियों ने परचम लहराया। इसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, हरिद्वार का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। केंद्रीय विद्यालय पौड़ी तथा मसीह दिलासा स्कूल उ8ारकाशी क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।उ8ाराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) के आयोजन और मानीटरिंग में हुई इस 1िवज में राज्य के विभिन्न जिलों की १३ शिक्षण संस्थाओं के कक्षा-७ से १२ तक के ४६५ विद्यार्थी शामिल हुए थे। तीन समूहों में हुई इस 1िवज में कक्षा ७-८, ९-१० तथा ११-१२ के विद्यार्थियों ने यूकॉस्ट के माध्यम से १० सितंबर २००८ को नामांकन किया था। 1िवज के प्राप्त परिणामों के अनुसार राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, हरिद्वार के विद्यार्थियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ७ हाई डिस्टिं1शन व १८ डिस्टिं1शन के अंतरराष्ट्रीय प्रमाण पत्र हासिल किए गए हैं। तीन वर्ष से अंतरराष्ट्रीय आस्टे्रलियन नेशनल केमिस्ट्री 1िवज का प्रादेशिक स्तर पर यूकॉस्ट की सहायता से आयोजन किया जा रहा है। पिछले २७ वर्ष से यह 1िवज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में आयोजित की जा रही है। इस वर्ष १७ देशों के ११७७७८ विद्यार्थियों ने इस 1िवज में प्रतिभाग किया।