Thursday, 5 February 2009

उत्कृष्ट विधायक चयन की प्रक्रिया शुरूनामांकन फार्म और नियमावली विधायकों को भेजा

4 feb- देहरादून। २००८ का सर्वश्रेष्ठ विधायक चयनित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंगलवार को चयन समिति की पहली बैठक विधानसभा में हुई। बैठक में सभी विधायकों को निर्धारित नामांकन पत्र और नियमावली भेजने का निर्णय हुआ।विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने उत्कृष्ट विधायक के चयन के लिए एक कमेटी गठित की है। उनके अलावा पूर्व मु2यमंत्री नित्यानंद स्वामी, पूर्व सांसद मनोहर कांत ध्यानी, पूर्व विसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य तथा पत्रकार उत्पल पराशर समिति के सदस्य हैं। इस समिति की पहली बैठक मंगलवार को विधानसभा में हुई। समिति के दो सदस्य यशपाल आर्य और नित्यानंद स्वामी किन्हीं कारणों से बैठक में शामिल नहीं हो सके। पहली बैठक में सभी विधायकों को नामांकन फार्म तथा नियमावली भेजने का निर्णय लिया गया। इस पुरस्कार के लिए विधायक अपना या दूसरे विधायक के लिए प्रस्ताव कर सकेंगे। साथ ही, विधानसभा सचिवालय से प्रत्येक विधायक की सदन के भीतर की कार्यप्रणाली और गतिविधियों के संबंध में संपूर्ण विवरण समिति को मुहैया कराने को कहा गया। बकौल कपूर उत्कृष्ट विधायक चयन में सदन में कितने सवाल उठाए गए। कितने सवाल जनहित से संबंधित थे। सदन की अन्य कार्रवाई में विधायक की 1या भूमिका रही। डिबेट में किस विधायक ने कितनी सहभागिता की। अपनी बात रखने और प्रस्तुति का तरीका, भाषा नियंत्रण आदि मानकों पर विधायक को परखा जाएगा।