Thursday, 5 February 2009

बीटीसी करने पर शिक्षा मित्रों का हो सकेगा समायोजन

4 feb-बीटीसी करने पर शिक्षा मित्रों का हो सकेगा

यूरोदेहरादून। राज्य के ४००० शिक्षकों के नियमितीकरण का रास्ता आखिरकार मिल ही गया। शिक्षा मित्रों को नियमित नियु1ित देने पर शासन ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। साथ ही, पीटीए शिक्षकों की तदर्थ नियु1ित का भी आदेश जारी कर दिया है।पर्यटन मंत्री प्रकाश पंत की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की उपसमिति की बैठक में मंगलवार को ३९६७ शिक्षामित्रों को नियमित करने और २८४ अध्यापक अभिभावक शिक्षक (पीटीए) को तदर्थ नियु1ित पर आम सहमति बन गई। ये नियु1ितयां कर्नाटक राज्य एवं अन्य बनाम उमादेवी प्रकरण में सुप्रीमकोर्ट द्वारा दी गई व्यवस्था के अंतर्गत ही होंगी। इसके चलते शिक्षा मित्रों को दो साल के भीतर बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सचिव विद्यालयी शिक्षा राकेश कुमार की ओर से जारी आदेश में उन्हीं अंशकालिक अध्यापकों/पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियु1ित का प्रावधान दिया गया है, जो ०५.०९.२००३ की तिथि तक स्कूल प्रबंध समिति के निजी स्रोतों से तत्समय नियमानुसार सृजित पद पर ही सेवायोजित हैं। साथ ही, संगत पदों के लिए विहित अर्हताएं पूर्ण करते हों और राजकोष से मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। शिक्षा मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि पीटीए शिक्षकों की तदर्थ नियु1ित और शिक्षामित्रों को नियमित करने का काम तत्काल शुरू किया जाएगा। नियमित बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी और एलटी की नियु1ित प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। एनटीटी, विलंब बीएड/बीटीसी समेत शिक्षकों से संबंधित अन्य प्रकरणों पर भी कार्मिक, वि8ा और न्याय विभाग के सचिवों से राय ली जा रही है। १८ फरवरी को उपसमिति की अगली बैठक में इन पर विचार होगा। आने वाले दो साल में राज्य में ९५०० से ज्यादा शिक्षकों की वैकेंसी बनने की संभावना है। उसके अनुरूप ही विभाग से प्रस्ताव बनाने को कहा गया है।