चौथी यूथ वीमेन नेशनल बा1िसंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण नैनीताल। पिथौरागढ़ मूल की तनुजा जोशी ने गोवा में आयोजित चौथी यूथ वीमेन नेशनल बा1िसंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर उ8ाराखंड को स6मान दिलाया है। तनुजा ने स्वर्ण हैवीवेट बा1िसंग में जीता। चैंपियनशिप में देशभर के करीब ३०० बॉ1सरों ने भाग लिया।जेसीज प4िलक स्कूल रुद्रपुर में १२वीं की छात्रा तनुजा उत्तराखंड बा1िसंग एसोसिएशन के महासचिव मुखर्जी निर्वाण के साथ नैनीताल आई थी। तनुजा ने मल्लीताल में पत्रकारों से वार्ता में बताया कि चैंपियनशिप २५ से ३० मार्च तक कैलंगूट गोवा में हुई। उन्हें ८१ किलोग्राम भार वर्ग की हैवीवेट कैटेगिरी में स्वर्ण पदक मिला। सेमीफाइनल में उन्होंने आंध्र प्रदेश तथा फाइनल में मध्य प्रदेश की बॉ1सर को हराया। तनुजा के अनुसार पिता सीके जोशी उ8ाराखंड पुलिस के चीफ बा1िसंग कोच हैं। छोटा भाई दुष्यंत राज्य तथा बहन दीक्षा नेशनल बा1िसंग में भाग ले चुके हैं। हाईस्कूल में आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में ८४ फीसदी अंक पाने वाली तनुजा का लक्ष्य ओलंपिक में बा1िसंग का प्रदर्शन करना तथा आईएएस उ8ाीर्ण कर सिविल सेवा में जाना है।
congratulation tanuja & thanx
ReplyDeletegood tanuja ,keep it up.
our wishes is with you